Last Updated: Wednesday, April 18, 2012, 09:42
मास्को : क्रेमलिन वित्त पोषित एक टेलीविजन चैनल पर बुधवार को एक चैट शो के पहले मेहमान के रूप में हिजबुल्लाह प्रमुख से साक्षात्कार कर विकिलीक्स संस्थापक जुलियन असांजे ने सबको चौंका दिया है। आधे घंटे के इस शो में एक छोटे से कमरे में सफेद कमीज पहने असांजे कुछ किताब और रिकॉर्डिंग उपकरण के साथ दिख रहे थे।
लंदन के एक घर में बंद व्हिसल ब्लोअर वेबसाइट के संस्थापक जुलियन असांजे ने वीडियो लिंक के जरिए हसन नसीरुल्लाह से बातचीत की जिसे अमेरिका और इजरायल दोनों देशों ने आतंकवादी घोषित कर रखा है। 'द वर्ल्ड टूमारो' नाम के इस शो को रूस में अंतरराष्ट्रीय आरटी न्यूज चैनल ने धूमधाम से दिखाने की तैयारी की है। इस बहुभाषी चैनल का नारा है- 'और सवाल' जो दुनियाभर के रहस्यों का राज खोलेगा।
शो के पहले मेहमान के रूप में एक कट्टरपंथी को शामिल करने के असांजे की पसंद पर चैनल निदेशक मार्गारिता सिमोन्यान ने ट्विटर पोस्ट में लिखा है, 'मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा कि असांजे के इस पहले शो के प्रसारण के बाद अमेरिका अपने अस्तित्व को बचाने के लिए इस चैनल को बंद करा दे।'
शो में नसीरुल्लाह का परिचय कराते हुए असांजे ने कहा, 'नसीरुल्लाह मध्यपूर्व के एक असाधारण शख्सियत हैं जिन्हें कुछ लोग 'स्वतंत्रता सेनानी' के रूप में देखते हैं तो कुछ अन्य 'आतंकवादी' के रूप में।' हिजबुल्लाह नेता के 'अमेरिकी आधिपत्य' की आलोचना और इजरायल को 'शत्रु राज्य' के रूप में वर्णित करने जैसी टिप्पणी को चैनल ने अंग्रेजी में भी तैयार किया है। 2006 में हुए इजरायल-लेबनान युद्ध के बाद यह अपने आपमें इकलौता इंटरव्यू होगा।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 18, 2012, 15:13