असांजे को प्रताड़ित करने से अमेरिका का इंकार

असांजे को प्रताड़ित करने से अमेरिका का इंकार

असांजे को प्रताड़ित करने से अमेरिका का इंकारवाशिंगटन : विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे को इक्वाडोर द्वारा राजनीतिक शरण देने की मंजूरी के बीच अमेरिका ने असांजे को प्रताड़ित करने के किसी भी तरह के इरादे से इंकार किया है। असांजे इस समय इक्वाडोर के लंदन स्थित दूतावास में शरण लिए हुए हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने अमेरिका द्वारा असांजे के मामले में ब्रिटेन पर डाले जा रहे दबाव के आरोपों के जवाब में संवाददताओं से कहा, ‘अगर आप यह पूछ रहे हैं कि हमारा इरादा उनपर मुकदमा चलाने की जगह उन्हें प्रताड़ित करना है तो हमारा जवाब ना में होगा।’ एक सवाल के जवाब में नुलैंड ने कहा, ‘मैं कानूनी आधारों से जुड़े सवालों पर कुछ नहीं कहूंगी। लेकिन मैं उन आरोपों को पूरी तरह खारिज करती हूं जिनमें कहा जा रहा है कि अमेरिका असांजे को प्रताड़ित करने पर आमदा है।’ असांजे के मामले में ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग ने कहा कि ब्रिटेन राजनयिक शरण को मान्यता नहीं देता।

नुलैंड ने कहा, ‘असांजे के खिलाफ आगे की कार्रवाई को लेकर ब्रिटेन ने अपने कानून के अनुरूप काम करने की बात कही है। मैं इस स्थिति में नहीं हूं कि ब्रिटिश कानूनों की अंतर्राष्ट्रीय कानून से तुलना करूं।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका इस मामले में शामिल नहीं है।

गौरतलब है कि इक्वाडोर ने गुरुवार को असांजे को राजनीतिक शरण देने को मंजूरी दे दी, जिससे ब्रिटेन और इक्वाडोर में अभूतपूर्व राजनयिक गतिरोध पैदा हो गया है। ब्रिटेन ने असांजे को स्वीडन को प्रत्यर्पित करने की बात कही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 17, 2012, 13:45

comments powered by Disqus