असांजे ने समर्पण नोटिस को किया खारिज

असांजे ने समर्पण नोटिस को किया खारिज

लंदन : विकीलीक्स संस्थापक जुलियन असांजे ने बीती रात स्काटलैंड यार्ड द्वारा सौंपे गए समर्पण नोटिस को खारिज कर दिया और साथ ही कहा कि वह जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने के बाद पुलिस स्टेशन में कतई पेश नहीं होंगे।

यह नोटिस गुरुवार को उन्हें इक्वाडोर दूतावास में दिया गया था जहां उन्होंने यौन उत्पीड़न के आरोप में स्वीडन के अपने प्रत्यर्पण से बचने के लिए राजनीतिक शरण दिए जाने का आवेदन किया हुआ है। वह अभी इसी दूतावास में रह रहे हैं।

इस माह की शुरुआत में 40 वर्षीय असांजे स्वीडन में अपना प्रत्यार्पण रोके जाने की लड़ाई हार चुके हैं। ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पण के मामले की दोबारा सुनवाई करने संबंधी उनकी अपील को खारिज कर दिया था।

प्रत्यर्पण विभाग के अधिकारियों ने असांजे और इक्वाडोर दूतावास, दोनों को नोटिस भेजा है।
अदालत ने आदेश दिया था कि असांजे को 28 जून तक प्रत्यर्पित नहीं किया जा सकता। यह अवधि गुरुवार को समाप्त हो गई। नोटिस में कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर उन्हें पुलिस स्टेशन में हाजिर होना होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 29, 2012, 09:00

comments powered by Disqus