असांजे पर गतिरोध को लेकर ब्रिटेन की आलोचना

असांजे पर गतिरोध को लेकर ब्रिटेन की आलोचना

असांजे पर गतिरोध को लेकर ब्रिटेन की आलोचनाक्यूटो : इक्वाडोर ने गुरुवार को विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के भविष्य पर चिंता व्यक्त की। इक्वाडोर ने असांजे को शरण लेने के अधिकार से वंचित करने के लिए ब्रिटेन की आलोचना की है। इक्वाडोर के विदेश मंत्री रिकाडरे पैटिनो ने सरकारी स्वामित्व वाले गामा टीवी को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि इक्वाडोर ने असांजे को शरण देने के लिए अपने अधिकारों का पूरा इस्तेमाल किया, लेकिन उसे ब्रिटेन से सहयोग नहीं मिला।

सिन्हुआ के मुताबिक स्वीडिश अधिकारी असांजे से उन पर लगे यौन उत्पीड़न के दो आरोपों के बारे में पूछताछ करना चाहते हैं। असांज ने प्रत्यर्पण से बचने के लिए अगस्त में लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में राजनीतिक शरण ली थी। बाद में ब्रिटेन ने असांजे को देश से सुरक्षित बाहर जाने की इजाजत देने से इंकार कर दिया। इक्वाडोर की ब्रिटेन व स्वीडन के साथ मामले का सामाधान निकालने के लिए की गई कूटनीतिक वार्ताएं विफल हो गईं। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 21, 2012, 14:58

comments powered by Disqus