Last Updated: Monday, June 17, 2013, 10:04

क्विटो : इक्वाडोर के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि ब्रिटेन ने जब विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को पकड़ने के लिये लंदन स्थित उनके (इक्वाडोर के) दूतावास में घुसने की धमकी दी थी तब द्विपक्षीय संबंध करीब टूटने के कगार पर पहुंच गये थे लेकिन अब दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध हैं ।
इक्वाडोर के उप विदेश मंत्री मार्को अल्बूजा ने कहा, द्विपक्षीय संबंध उस समय लगभग टूटने के कगार पर आ गये थे जब (पिछले अगस्त में) असांजे की गिरफ्तारी के लिये इक्वाडोर के क्षेत्र में अनुचित रूप से घुसने और राजनयिक संहिता के उल्लंघन का खतरा उत्पन्न हो गया था। उन्होंने कहा, यह एक महत्वपूर्ण क्षण था जिसमें संबंधों के टूटने का खतरा उत्पन्न हो गया था। अल्बूजा ने यह बात ऐसे समय पर कही है जब असांजे द्वारा इक्वाडोर के दूतावास में शरण लेने को एक साल पूरा होने जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कंप्यूटर हैकर असांजे (41) ने 19 जून 2012 को दूतावास मंं प्रवेश किया था और स्वीडन प्रत्यर्पित किये जाने से बचने के लिये राजनीतिक शरण दिये जाने का अनुरोध किया था। असांजे से यौन अपराधों के सिलसिले में स्वीडन में पूछताछ होनी है और वह इससे बचना चाहते हैं।
इक्वाडोर ने असांजे के अनुरोध को स्वीकार कर लिया था और उनकी इस आशंका को भी मान लिया कि स्वीडन भेजे जाने पर उन्हें शायद अमेरिका प्रत्यर्पित किया जा सकता है जहां उन्हें इराक और अफगानिस्तान से संबंधित गोपनीय जानकारियों तथा अमेरिकी राजनयिक संदेशों को अपनी वेबसाइट विकीलीक्स पर सार्वजनिक करने के लिये दंडित किया जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 17, 2013, 10:04