असांजे विवाद: हैकरों ने ब्रिटिश वेबसाइटों पर किया हमला

असांजे विवाद: हैकरों ने ब्रिटिश वेबसाइटों पर किया हमला

असांजे विवाद: हैकरों ने ब्रिटिश वेबसाइटों पर  किया हमलालंदन : विकीलीक्स संस्थापक जूलियन असांजे के प्रत्यर्पण को लेकर कूटनीतिक गतिरोध जारी रहने के बीच एक कंप्यूटर हैकिंग समूह ने ब्रिटेन के इस मुद्दे से निपटने के तरीके के विरोध स्वरूप सरकारी वेबसाइटों पर हमला किया है।

ब्रिटेन ने कहा है कि असांजे को स्वीडन प्रत्यर्पित करने की उसकी वचनबद्धता में कोई बदलाव नहीं आया है। यौन अपराधों को लेकर असांजे पर स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने का खतरा मंडरा रहा है।

असांजे को पिछले हफ्ते इक्वाडोर ने कूटनीतिक शरण दी थी। असांजे ने गत रविवार को अपने समर्थकों को संबोधित किया था और यहां स्थित इक्वाडोर दूतावास से अपना काम जारी रखे हुए हैं।

कंप्यूटर हैकिंग समूह ‘एनोनिमस’ ने कथित तौर पर 10 डाउनिंग स्ट्रीट, गृह मंत्रालय और न्याय मंत्रालय की वेबसाइटों को कल हैक किया। हालांकि, आज ये वेबसाइटें सामान्य तरीके से काम कर रही हैं।

न्याय मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा, न्याय मंत्रालय की वेबसाइट पर कल रात बीएसटी समयानुसार रात आठ बजे के करीब ऑनलाइन हमला किया गया। यह लोक सूचना से जुड़ी वेबसाइट है और इसपर कोई भी संवेदनशील सूचना नहीं डाली गई है। न्याय मंत्रालय के कोई अन्य सिस्टम्स प्रभावित नहीं हुए हैं।
बीबीसी के अनुसार, एनोनिमस कंप्यूटर हैकरों का एक समूह है जो सेवा से वंचित करने के लिए हमलावर के तौर पर कुख्यात हुआ है। इसके हमले के बाद वेबसाइट अनुरोधों से भर जाता है और उनका काम करना धीमा हो जाता है या बंद हो जाता है। इसने साल 2010 से अंतरराष्ट्रीय सरकार या कॉपरेरेट वेबसाइटों पर हमले किए हैं। इस बीच, सरकारी टेलीविजन पर इक्वाडोर के राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने कहा है कि अगर ब्रिटेन असांजे को गिरफ्तार करने के लिए लंदन स्थित उनके देश के दूतावास में घुसता है तो यह ‘आत्मघाती’ होगा।

उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई ग्रेट ब्रिटेन के लिए आत्मघाती होगा क्योंकि तब लोग दुनियाभर में उनके कूटनीतिक परिसरों में घुस सकेंगे और वे कुछ भी कहने में सक्षम नहीं होंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 21, 2012, 20:39

comments powered by Disqus