असांजे से चैटिंग करता था मैंनिंग - Zee News हिंदी

असांजे से चैटिंग करता था मैंनिंग

फोर्ट मेड (मेरीलैंड) : जांचकर्ताओं को एक अमेरिकी सैनिक द्वारा विकिलीक्स के संचालक जुलियन असांजे को गोपनीय केबल मुहैया कराने का सबूत मिला है। सुनवाई के दौरान की गवाही अगर साबित हो जाती है तो अमेरिकी सैनिक ब्रैडली मैनिंग के खिलाफ कोर्ट मार्शल की कार्रवाई हो सकती है। जांचकर्ताओं ने कहा कि असांजे को जानकारी देने का सबूत मैनिंग के कंप्यूटर के हार्ड ड्राइव में मिला।

 

डिजिटल फोरेंसिक विशेषज्ञों ने भी कहा है कि उन्हें मैनिंग और स्क्रीन पर ‘जुलियन असांजे’ नाम के कंप्यूटर प्रयोगकर्ता के बीच ‘चैट’ होने के सबूत मिले हैं। इसके अलावा विदेश विभाग के केबल, अफगानिस्तान और इराक में अमेरिकी सैन्य रिपोर्ट और अन्य गोपनीय जानकारी मैनिंग के कंप्यूटर और ‘स्टोरेज डिवाइसेज’ से मिले हैं।

 

समझा जा रहा है कि यह अब तक का यह सबसे प्रबल साक्ष्य है जिससे मैनिंग का संबंध अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी खुफिया लीक से होता है। 22 आरोप सहित ‘दुश्मन की सहायता’ का आरोप अगर साबित हो जाता है तो मैनिंग को आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 20, 2011, 15:01

comments powered by Disqus