असांजे से लंदन में पूछताछ करे स्वीडन : इक्वाडोर

असांजे से लंदन में पूछताछ करे स्वीडन : इक्वाडोर

क्विटो : इक्वाडोर ने स्वीडन से विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे से उन पर लगे बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोपों के सिलसिले में लंदन में पूछताछ करने को कहा है।

दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र इक्वाडोर के विदेश मंत्री रिकाडरे पैटिनो ने कल कहा, स्वीडन में हमारे राजदूत ने इस संबंध में कदम उठाते हुए स्वीडिश सरकार से असांजे का बयान वहीं पर लेने को कहा है, जहां वह रूके हुए हैं।

असांजे लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में शरण लिए हुए हैं । वह स्वीडन प्रत्यर्पण से बचने के लिए इक्वाडोर में शरण मांग रहे हैं । स्वीडन में ही उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। विकिलीक्स संस्थापक को आशंका है कि स्वीडन ले जाने के बाद उन्हें अमेरिका भेज दिया जाएगा, जहां उन पर जासूसी का मुकदमा चलेगा। उनकी वेबसाइट ने अमेरिका के गुप्त दस्तावेजों और सैन्य अभिलेखों को प्रकाशित किया था ।

पैटिनो ने कहा, हमने असांजे के जीवन की रक्षा किसी भी कीमत पर करने का आग्रह किया है। असांजे की मांग क्रस्टियन असांजे ने कल पैटिनो से मुलाकात की थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 31, 2012, 10:20

comments powered by Disqus