Last Updated: Tuesday, March 13, 2012, 12:47
काठमांडो : मालदीव के राजनयिक अहमद सलीम ने दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के नए महासचिव का पदभार ग्रहण कर लिया है।
सलीम ने दक्षेस की पहली महिला महासचिव रही फातिमा धियाना सईद की जगह सोमवार को ली। फातिमा ने बीते महीने मालदीव की फौजदारी अदालत के मुख्य न्यायाधीश अब्दुल्ला मोहम्मद की गिरफ्तारी के बारे में विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने इसी घटना के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था। 62 साल के सलीम दक्षेस के 11वें महासचिव हैं।
स्थानीय त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, मैं दक्षेस को मजबूत करने की कोशिश करूंगा और जिन्होंने इसकी कल्पना की थी मैं उन नेताओं के पदचिह्नों पर चलूंगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 13, 2012, 18:17