Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 11:32

मास्को: ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने अमेरिका में निर्मित इस्लाम विरोधी फिल्म `इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स` और चरमवाद की निंदा की है। इस फिल्म में पैगम्बर मुहम्मद का उपहास उड़ाया गया है।
अहमदीनेजाद ने कहा, सबसे पहले, ऐसी कोई भी गतिविधि जो उकसावे वाली है, किसी व्यक्ति के धार्मिक विचारों व भावनाओं को ठेस पहुंचाती है, हम उसकी निंदा करते हैं।
अहमदीनेजाद ने सीएनएन के `पीर्स मोरगन टूनाइट` कार्यक्रम में कहा, ठीक उसी तरह हम किसी भी तरह के चरमवाद की भी निंदा करते हैं। निश्चिततौर पर जो कुछ हुआ है वह घिनौना है। पवित्र पैगम्बर का अपमान बिल्कुल घिनौना है। इसका आजादी या अभिव्यक्ति की आजादी से कुछ भी लेना-देना नहीं है। यह आजादी की कमजोरी और उसका उल्लंघन है, और कई स्थानों पर यह अपराध है।
अहमदीनेजाद ने कहा, ऐसा नहीं होना चाहिए, और मैं आशा करता हूं कि वह दिन आएगा जब राजनीतिज्ञ उन लोगों का अपमान नहीं करेंगे, जिन्हें दूसरे लोग पवित्र मानते हैं।
अमेरिका में बनी फिल्म `इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स` के खिलाफ पूरे मुस्लिम जगत में व्यापक तौर पर प्रदर्शन हो रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 11:32