अहमदीनेजाद ने रोमनी का मजाक उड़ाया

अहमदीनेजाद ने रोमनी का मजाक उड़ाया

तेहरान : ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की होड़ में शामिल मिट रोमनी की इस्राइल यात्रा का उपहास करते हुए कहा है कि अपनी उम्मीदवारी मजबूत करने के लिए यह यहूदी राष्ट्र का तलवा चाटने जैसा है।

उन्होंने स्पष्ट तौर पर रोमनी का नाम नहीं लिया लेकिन उनकी टिप्पणी सीधे रिपब्लिकन उम्मीदवार की ओर ही थी।

रोमनी ने ईरान के संभावित परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए इस्राइल के अभियान का समर्थन किया है। अहमदीनेजाद ने सरकारी टेलीविन पर प्रसारित एक भाषण के दौरान यह टिप्पणी की। उन्होंने रोमनी द्वारा इस्राइल को रियायत दिए जाने का वायदा किए जाने पर भी सवाल किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 31, 2012, 19:26

comments powered by Disqus