Last Updated: Monday, March 5, 2012, 08:25
बीजिंग : रक्षा खर्च में भारी बढ़ोतरी की घोषणा के बाद चीन ने सोमवार को अपने घरेलू सुरक्षा बजट में 11.5 फीसदी की भारी वृद्धि करते हुए इस क्षेत्र में 111 अरब डालर खर्च करने का ऐलान किया। परोक्ष रूप से चीन तिब्बत और शिनजियांग क्षेत्रों में अशांति को नियंत्रित करने के अपने प्रयासों के तहत यह कदम उठा रहा है ।
रक्षा बजट के मुकाबले कुछ ही अधिक घरेलू रक्षा बजट की घोषणा आज यहां जारी नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की गयी । देश में नेतृत्व परिवर्तन से पूर्व अस्थिरता की आशंका जतायी जा रही है।
घरेलू रक्षा बजट में यह वृद्धि ऐसे समय में की गयी है जब चीन के तिब्बती आबादी वाले हिस्सों में तनाव फैला हुआ है और कुछ ही दिन पहले शिनजियांग में हमला हुआ है । शिनजियांग में अल्पसंख्यक मुस्लिम उग्यूर लोग रहते हैं और इस हमले में 20 लोग मारे गए थे । चीनी वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट के मसौदे के अनुसार स्थानीय और केन्द्र सरकार का घरेलू रक्षा बजट 111.4 अरब डालर होने का अनुमान लगाया गया है ।
पिछले वर्ष चीन ने इस मद में 629. 3 अरब यूआन की राशि खर्च की थी जो वर्ष 2010 के मुकाबले 13. 8 फीसदी अधिक थी। घरेलू सुरक्षा बजट के रक्षा बजट से लगातार अधिक होने के साथ ही चीन एक ऐसा बिरला देश है जो अपने रक्षा क्षेत्र के मुकाबले आंतरिक सुरक्षा पर अधिक खर्च करता है । रक्षा बजट की कल घोषणा की गयी थी जो 100 अरब डालर के आंकड़ें को पार कर गया है । रक्षा बजट को चीन ने 106. 4 अरब डालर कर दिया है जो इसमें पिछले साल के मुकाबले 11.2 फीसदी की वृद्धि दर्शाती है ।
चीन को इस समय तिब्बत और शिनजियांग में सर्वाधिक सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और संभवत: पिछले छह दशकों के लंबे समय में इन दोनों बड़े प्रांतों पर अपने नियंत्रण को लेकर चीन सर्वाधिक खराब समय से गुजर रहा है । ये दोनों ही क्षेत्र मुख्य हान चीनी समुदाय से एकदम भिन्न हैं ।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 5, 2012, 13:55