आइंस्टीन के नास्तिक पत्र की नीलामी शुरू

आइंस्टीन के नास्तिक पत्र की नीलामी शुरू

वाशिंगटन : अलबर्ट आइंस्टीन ने जिस पत्र में ईश्वर के अस्तित्व पर सवाल उठाया था, उसे बेचे जाने के लिए इंटरनेट पर पेश किया गया है और इसके लिए बोली 30 लाख डॉलर से शुरू हुई है। आइंस्टीन ने वर्ष 1955 में अपनी मौत से एक साल पहले जर्मन भाषा में यह पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने ईश्वर, धर्म और जनजातीयता पर अपने विचार रखे थे।

‘फॉक्स न्यूज’ की खबर के अनुसार, आइंस्टीन ने प्रिंसटन विश्वविद्यालय के लेटरहेड पर दार्शनिक एरिक गटकाइन्ड को यह पत्र तब लिखा जब उन्होंने एरिक की किताब ‘चूज लाइफ : द बिबलिकल कॉल टू रिवोल्ट’ पढ़ी। वर्ष 1921 में भौतिक विज्ञान के लिए नोबेल सम्मान पाने वाले आइंस्टीन ने इस पत्र में लिखा कि मेरे लिए ‘ईश्वर’ शब्द इंसानी कमजोरी की अभिव्यक्ति से अधिक कुछ भी नहीं है। गौरतलब है कि 4 लाख 4 हजार डॉलर में बिकने के बाद से इस पत्र को एक वातानुकूलित बक्से में रखा गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 5, 2012, 18:29

comments powered by Disqus