आइवरी कोस्ट में बस हादसा, 30 मरे - Zee News हिंदी

आइवरी कोस्ट में बस हादसा, 30 मरे

अबिदजान : पश्चिम अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट में दो बसों की टक्कर में कम से कम 30 लोगों के मारे जाने की खबर है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक दो बसें देश के मध्य में स्थित बोउआके शहर के पास आमने-सामने से टकरा गईं। यह दुर्घटना एक बस का टायर फटने के बाद चालक के नियंत्रण खोने का नतीजा है। इस दुर्घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 28, 2012, 09:14

comments powered by Disqus