Last Updated: Thursday, March 22, 2012, 08:47
संयुक्त राष्ट्र : भारत का कहना है कि ईरान को अंतर्राष्ट्रीय परमाणु उर्जा समिति को यह विश्वास दिलाने के लिए कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है, पूर्ण सहयोग करना चाहिये। संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत ने हमेशा से ही सभी देशों के परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल के अधिकार को प्रोत्साहन दिया है।
पुरी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के ईरान पर प्रतिबंध संबंधी प्रस्ताव के सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत, ईरान और संयुक्त राष्ट्र के बीच प्रयासों का स्वागत करता है और यह आशा करता है कि आईएईए को ईरान के सहयोग से उसके परमाणु कार्यक्रम संबंधी तकनीकी पक्ष को सुलझाया जा सकेगा।
पुरी ने कहा कि भारत, ईरान और सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों समेत जर्मनी के बीच वार्ता को दोबारा शुरु करने के निर्णय का भी स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से समस्या के बढ़ने को बचाया जा सकेगा। हालांकि पुरी ने माना कि भारत ईरान मुद्दे पर सुरक्षा परिषद के जरूरी प्रस्तावों का भी समर्थन करता है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 22, 2012, 14:17