आईएफएस महापात्रा पर अशोभनीय व्यवहार का आरोप

आईएफएस महापात्रा पर अशोभनीय व्यवहार का आरोप

न्यूयार्क : अमेरिका के पेनसिल्वानिया में एक होटल की महिला कर्मचारी द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत के बाद हिरासत में लिए गए भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के वरिष्ठ अधिकारी सुरेंद्र महापात्रा पर अशोभनीय व्यवहार का आरोप लगाया गया है और वह एक अगस्त को प्रारंभिक सुनवाई के लिए अदालत में पेश होंगे।

होटलकर्मी द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत के एक दिन बाद महापात्रा को 25 जुलाई को पेनसिल्वानिया की अदालत में पेश किया गया था। इस होटल में महापात्रा ठहरे हुए थे।

पेनसिल्वानिया के मतमोरास कस्बे के ईस्टर्न पाइक क्षेत्रीय पुलिस विभाग में एक अधिकारी ने बताया कि महापात्रा के खिलाफ अशोभनीय व्यवहार के आरोप लगाए गए हैं।

अधिकारी ने कहा कि महापात्रा को पाइक काउंटी सुधारक केंद्र पर हिरासत में रखा गया है। महापात्रा को जमानत के लिए 35 हजार डॉलर जमा कराना होगा और उन्हें बांड की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद रिहा कर दिया जाएगा।

वह प्रारंभिक सुनवाई के लिए एक अगस्त को दोबारा जिला न्यायाधीश देबोराह फिशर की अदालत में उपस्थित होंगे।
अधिकारी ने कहा कि महापात्रा ने अभी तक अपना दोष स्वीकार करने या निर्दोष होने का दावा करते हुए कोई याचिका दाखिल नहीं की है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 27, 2012, 11:06

comments powered by Disqus