Last Updated: Saturday, February 4, 2012, 13:49
ज़ी न्यूज ब्यूरोइस्लामाबाद: आईएसआई प्रमुख ले. जनरल अहमद शुजा पाशा को भले ही पाकिस्तान सरकार सेवा विस्तार देने की योजना बना रही हो, पर सूत्रों की माने तो खुद पाशा इस पद को छोड़ना चाहते हैं।
पाकिस्तान की ज्यादातर जनता को लगता है कि सरकार सेना से अपने विवादों को कम करने के लिए पाशा को तीसरी बार सेवा विस्तार करने का मौका दे सकती है पर द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की माने तो एक पश्चिमी उच्चायुक्त से आपसी बातचीत में उन्होंने जल्द सेवानिवृत होने की बात कही है।
2008 से लगातार पाकिस्तान की प्रमुख खुफिया एजेंसी का कमान संभाल रहे पाशा 8 मार्च को रिटायत होने वाले हैं। वो 2010 में ही रिटायर हो जाते पर उन्हें दो बार सेवा विस्तार दिया गया। उच्चायुक्त से एक गैर आधिकारिक वार्ता में शुजा पाशा ने कहा कि मैंने बहुत जिम्मेदारी निभाई, अब मैं जाना चाहता हूं।
First Published: Sunday, February 5, 2012, 00:24