आक्रामक तरीके अपना रहे हैं ओबामा: रोमनी

आक्रामक तरीके अपना रहे हैं ओबामा: रोमनी

आक्रामक तरीके अपना रहे हैं ओबामा: रोमनीवाशिंगटन : फ्लोरिडा में राष्ट्रपति चुनाव से पहले हो रही प्रेसिडेंशियल डिबेट में रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी ने अपने प्रतिद्वंद्वी बराक ओबामा पर अगले चार साल के लिए एजेंडा प्रस्तुत किये बिना हमलावर युक्तियां अपनाने का आरोप लगाया।

रोमनी ने सोमवार को फ्लोरिडा में राष्ट्रपति चुनाव से पहले हुई अंतिम और तीसरी बहस में ओबामा की ओर से किए गए हमलों की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुझे राष्ट्रपति के प्रचार अभियान पर नजर डालनी पड़ी और इन बहसों के नजरिये से देखना पड़ा। और आप जानते हैं कि वह (ओबामा) सेसामे स्ट्रीट जैसे वीडियो गेम तथा अनेक तरह के शब्दों के खेल में किरदारों का बचाव करने जैसे तरीकों की कोशिश तक सीमित रहे हैं और उन्होंने एक के बाद एक गलत निशाने साधे।

रोमनी ने दावा किया कि उनका अभियान पूरी गति से आगे बढ़ रहा है और इसलिए राष्ट्रपति ओबामा इस तरह की युक्तियां अपना रहे हैं।

रोमनी ने नेवादा में एक रैली में कल कहा कि इन बहसों ने हमारे अभियान में बहुत ऊर्जा भरी है। इसे लेकर कोई सवाल नहीं है। उन्होंने कहा कि हम अधिक से अधिक उत्साह और समर्थन देख रहे हैं। रोमनी ने कहा कि उनके एजेंडे में हमले शामिल नहीं हैं लेकिन उपराष्ट्रपति चुनाव की बहस समेत सभी बहसों में उन्होंने राष्ट्रपति ओबामा की ओर से कोई एजेंडा नहीं सुना। उन्होंने कहा कि इसलिए ओबामा का अभियान पिछड़ रहा है वहीं हमारा अभियान पूरी गति से आगे चल रहा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 24, 2012, 15:44

comments powered by Disqus