आखिरकार जरदारी को नहीं मिली बच्ची - Zee News हिंदी

आखिरकार जरदारी को नहीं मिली बच्ची

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अधिकारियों ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी सहित अन्य लोगों को नजरअंदाज करते हुए बेऔलाद दंपति को एक साल की एक बच्ची गोद के लिए सौंपी। जरदारी अपनी बहन फरयाल तालपुर के लिए इस बच्ची को लेना चाहते थे।

 

अलामा इकबाल मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य जावेद अकरम ने फातिमा नाम की इस बच्ची को मुहम्मद इकबाल और उनकी पत्नी आयशा को कल एक समारोह के दौरान सौंपा। इस बच्ची का नाम अस्पताल के डॉक्टरों ने रखा है। सरकारी जिन्ना अस्पताल के प्रशासन ने जरदारी सहित सात लोगों के आवेदन ठुकराते हुए इकबाल दंपति को यह बच्ची सौंपी।

 

जरदारी अपनी बहन और सांसद तालपुर के लिए यह बच्ची चाहते थे। इस बीमार बच्ची को कुछ हफ्तों पहले जिन्ना अस्पताल में एक अज्ञात महिला छोड़कर चली गई थी। जरदारी सहित आठ लोगों ने इस बच्ची को गोद लेने के लिए अस्पताल प्रशासन से गुहार लगाई थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 2, 2012, 15:45

comments powered by Disqus