आग में स्वाहा हुआ सेक्स मेला - Zee News हिंदी

आग में स्वाहा हुआ सेक्स मेला

 

कोपेनहेगेनः डेनमार्क की राजधानी के स्पोर्ट्स एरिया में 75 साल पुरानी बिल्डिंग में आग लगने वहां होने वाला सेक्स मेला रद्द हो गया. बिल्डिंग में जिस समय आग लगी उसके कुछ घंटे बाद ही सेक्स मेला का आयोजन होना था.

कामुक व्यापार मेले में शामिल 20 लोगों को बिल्डिंग से सुरक्षित बचा लिया गया. ये लोग बिल्डिंग के केबी हेलन एरिया में सो रहे थे जब आग लगी थी.

दमकल कर्मियों ने बताया कि धुआं से प्रभावित तीन लोगों अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बाद में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

कोपेनहेगेन के बहुत बड़े भाग में आसमान में धुआं की मोटी परत फैल गई थी. पुलिस ने बताया कि 1983 में बने कार्डबोर्ड बॉक्स के ऊपर जल रहे बल्ब से आग लगी.

केबी हेलेन स्पोर्ट्स बिल्डिंग में कई अंतरराष्ट्रीय टेनिस और बैडमिंटन टूर्नामेंट, बॉक्सिंग मैच, संगीत समारोह तथा प्रदर्शनी आयोजित की जा चुकी हैं.

टेनिस स्टार ब्योर्न बोर्ग, जॉन मेकनरो समेत टेनिस के महान खिलाड़ी बोरिस बेकर इस मैदान पर खेल चुके हैं. लुई आर्मस्ट्रांग, बीटल्स और रोलिंग स्टोन्स ने भी यहां प्रर्दशन किया है. फायरमैन ने कहा कि आग पर दोपहर के बाद पाया गया.

आग ने आयोजकों को 5 दिनों तक चलने वाला सेक्स मेला को रद्द करने पर मजबूर किया. इस मेले में वयस्क के लिए मूवी, पत्रिका और सेक्स खिलौने की प्रदर्शनी की लगनी थी.

प्रदर्शनी के आयोजकों ने टीवी चैनल को बताया कि आग से हमें 546,500 अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो चुका है

घटना स्थल के पास ही फुटबॉल के दो मैदान हैं जहां फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. 26 टेनिस कोर्ट भी पास ही है. पुलिस ने बताया कि ये सभी आग से प्रभावित नहीं हुए.

यूरोप के पहले फुटबॉल क्लबों में से एक कोएबेनहेवंस बोल्डक्लब भी है जिसकी स्थापना 1876 में यहीं हुआ था. (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 29, 2011, 00:33

comments powered by Disqus