Last Updated: Tuesday, March 26, 2013, 16:20

काबुल : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने आज फिर अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाकात की। इससे एक दिन पहले दोनों नेताओं ने एकजुटता प्रकट की थी। कैरी ने महिलाओं के लिये चलाये जा रहे एक अमेरिका समर्थित उद्यम कार्यक्रम में शिरकत करने वालों तथा अफगानिस्तान में सन् 2014 में चुनाव की तैयारी में भूमिका निभा रहे नेताओं से मिल रहे हैं। ये मुलाकातें काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास में हुइ’।
केटरिंग, निर्माण और परिवहन कंपनियां चलाने वाली हसीना सैयद ने कैरी से कहा, ‘‘यहां सुरक्षा संबंधी बदलाव के बाद हम उम्मीद करते हैं कि अमेरिका का ध्यान इसी तरह बना रहेगा। यहां के कारोबारी क्षेत्र पर काफी नकारात्मक असर हुआ है।’’ कैरी कल काबुल पहुचे थे। करजई ने इस माह के शुरू में अमेरिका पर अफगानिस्तान को कमजोर करने का आरोप लगाया था जबकि ओबामा प्रशासन अगले साल के अंत तक नाटो का लडाई अभियान खत्म करने और अफगान बलों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपने की योजनाओं पर जोर दे रहा है।
निजी मुलाकात के बाद कैरी ने कहा कि उन्होंने करजई से टिप्पणियों के बारे में पूछा और वह उनके स्पष्टीकरण से संतुष्ट हैं। करजई से बातचीत के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कैरी ने कहा कि टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम अपने भाषण में करजई ने जो कहा उसकी मीडिया ने गलत ढंग से व्याख्या की। करजई के अनुसार वह अपने भाषण में यह कहने की कोशिश कर रहे थे कि अगर तालिबान वाकई विदेशी बलों को देश से बाहर चाहता है तो उसे हत्यायें बंद कर देनी चाहिये (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 26, 2013, 16:02