Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 22:24
ढाका : बांग्लादेशी अधिकारियों ने एक भारतीय नागरिक को कथित तौर पर सोने के 65 बिस्कुट रखने के आरोप में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है। सीमा शुल्क अधिकारियों ने ‘द डेली स्टार’ को आज बताया कि शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दीपक कुमार आचार्य की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने उनकी जांच की जिसमें उसके पास से सोने के बिस्कुट और अन्य कीमती वस्तुएं मिलीं। सोने का वजन करीब आठ किलोग्राम है।
अधिकारी ने बताया कि 60 वर्षीय आचार्य बांग्लादेश बिमान के विमान से कल रात हांगकांग से ढाका पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि आचार्य के पास से 11,225 मेमेरी कार्ड और 11 आईफोन भी जब्त किए गए। आचार्य से बरामद किए गए सोने के बिस्कुटों का मूल्य 3.5 करोड़ बांग्लादेशी टका जबकि अन्य वस्तुओं की कीमत 50 लाख बांग्लादेशी टका आंकी गई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 20, 2013, 22:24