Last Updated: Wednesday, October 19, 2011, 14:00
बीजिंग : दलाई लामा की ओर से बौद्ध भिक्षुओं की एक प्रार्थना सभा आयोजित करने की आलोचना करते हुए चीन ने कहा है कि तिब्बती धर्मगुरु भेस बदलकर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जियान यू ने कहा दलाई लामा त्याग की बात करके लोगों को आत्महत्या करने के लिए उकसा रहे हैं। बीते कुछ महीनों में एक नन सहित नौ बौद्धभिक्षु आत्मदाह कर चुके हैं। जियान ने कहा, ‘कई घटनाओं की पृष्ठभूमि में बाहर से तिब्बत की आजादी का समर्थन करने वाली ताकतें और दलाई का समूह ने किसी तरह की आलोचना नहीं की है।’
प्रवक्ता दलाई लामा की ओर से आयोजित प्रार्थना के बारे में सवालों के जवाब दे रही थीं। चीन ने दलाई लामा पर आरोप लगाया कि वह भेस बदलकर आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 19, 2011, 19:30