आतंकवाद-निरोधी सलाहकार को CIA चीफ नियुक्त करेंगे ओबामा

आतंकवाद-निरोधी सलाहकार को CIA चीफ नियुक्त करेंगे ओबामा

आतंकवाद-निरोधी सलाहकार को CIA चीफ नियुक्त करेंगे ओबामावाशिंगटन : व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने आतंकवाद-निरोधी शीर्ष सलाहकार जॉन ब्रेनान को सीआईए का नया प्रमुख नियुक्त करेंगे। वर्ष 2011 में ओसामा बिन लादेन को मार गिराने वाले अभियान की योजना बनाने वालों में जॉन भी शामिल थे।

‘फॉक्स न्यूज’ की खबर के अनुसार, अमेरिकी खुफिया एजेंसी के साथ करीब 25 वषरें तक काम करने वाले जॉन संभवत: डेविड पेट्रॉस की जगह लेंगे। डेविड ने अपनी जीवनी लेखिका व सैन्य अधिकारी पौला ब्रॉडवेल के साथ विवाहेत्तर संबंधों के कारण पिछले वर्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। वर्तमान में माई मोरेल सीआईए के कार्यकारी प्रमुख हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 7, 2013, 21:49

comments powered by Disqus