आतंकवादियों का सहयोगी है पाक : यूएस सांसद

आतंकवादियों का सहयोगी है पाक : यूएस सांसद

वाशिंगटन : अमेरिका के एक प्रमुख सांसद ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान देश का मित्र नहीं बल्कि उन आतंकवादियों का ‘सहयोगी’ है जो अमेरिकी नागरिकों की हत्या करते हैं।

पर्यवेक्षण और जांच पर अमेरिकी संसद की उपसमिति के अध्यक्ष सांसद डाना रोहराबाशेर ने कल कहा, ‘पाकिस्तान सरकार के डॉक्टर शकील अफरीदी की कैद जारी रखे जाने से सभी अमेरिकी नागरिकों को निश्चित हो जाना चाहिए कि पाकिस्तान हमारा मित्र नहीं बल्कि उन आतंकवादियों का मित्र है जो अमेरिकी नागरिकों की हत्या करते हैं।’ रोहराबाशेर ने इस वर्ष डॉ. अफरीदी को कांग्रेस के स्वर्ण पदक से पुरस्कृत करने तथा उन्हें अमेरिकी नागरिकता प्रदान करने के लिए निजी विधेयक पेश किया था जिसे पाकिस्तान सरकार ने जेल में बंद कर रखा है तथा जिसने अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में सीआईआई की मदद की की थी।

उन्होंने कहा, ‘ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में हमारे सुरक्षा बलों की मदद करने वाले डॉ. अफरीदी पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। इस जरूरत की घड़ी में उनकी मदद करने के लिए कांग्रेस की ओर से कोई प्रस्ताव या अमेरिकी सरकार की ओर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 12, 2012, 20:45

comments powered by Disqus