Last Updated: Monday, April 2, 2012, 13:34
कोलंबो : श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने यहां एक समाचार पत्र में छपी उस रिपोर्ट का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि आतंकवादियों को तमिलनाडु के तीन खुफिया शिविरों में प्रशिक्षण दिया गया था। उच्चायोग ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह से भ्रामक करार दिया।
उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि ‘द आईलैंड’ समाचार पत्र में टाइगर्स अस्थिरता फैलाने के मिशन के साथ भारत से लौटे। श्रीलंका की खुफिया एजेंसी’ शीषर्क से छपी खबर पूरी तरह से आधारहीन है।
बयान में कहा गया है, भारत के तमिलनाडु के तीन खुफिया शिविरों में आतंकवादियों के प्रशिक्षण की खबर पूरी तरह से भ्रामक और आधारहीन है।
उसने कहा, दोनों देशों की प्रासंगिक एजेंसियों के बीच सहयोग जारी है और भारत सरकार की नजर में ऐसी कोई भी सूचना नहीं लायी गई है। पत्र की रिपोर्ट में कहा गया था कि श्रीलंका के राज्य खुफिया एजेंसी को सूचना मिली है कि 150 आतंकवादियों को तमिलनाडु के तीन शिविरों में प्रशिक्षण दिया गया और वे श्रीलंका लौट आये हैं। ये आतंकवादी अस्थिरता फैलाने के लिये देश के उत्तरी और पूर्वी इलाके में छिपे हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 2, 2012, 19:04