आतंकी खतरों से मिलकर निपटेंगे भारत, अमेरिका

आतंकी खतरों से मिलकर निपटेंगे भारत, अमेरिका

वाशिंगटन : भारत और अमेरिका आतंकवाद से निपटने, वांछित अपराधियों को पकड़ने और दोनों के समक्ष मौजूद सुरक्षा संबंधी खतरों से प्रभावी तरीके से निपटने के लिये एकजुट होकर काम करने पर सहमत हुए।

अमेरिका के दौरे पर आए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और अटार्नी जनरल एरिक होल्डर इस बात पर सहमत हुए कि गृह मंत्रालय और अमेरिका के न्याय विभाग को प्रत्यर्पण, आग्रह पत्र एवं रेड कॉर्नर नोटिसों के लंबित मामलों को सुलझाने के लिए संस्थागत तौर पर मिलकर काम करना चाहिए। दोनों कानून लागू कराने, आतंकवाद से निपटने और न्यायिक प्रक्रियाओं जैसे क्षेत्रों में भी सहयोग करने पर सहमत हुए।

नई दिल्ली और वाशिंगटन ने व्यापक नीतिगत लक्ष्यों के आधार पर भारत और अमेरिका के बीच करीबी सहयोग के कारणों को भी चिह्नित किया, जिनको राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रेखांकित किया जब ओबामा नवंबर 2010 में भारत के दौरे पर गये थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 23, 2013, 22:00

comments powered by Disqus