Last Updated: Saturday, October 8, 2011, 16:58
वाशिंगटन : अफगानिस्तान में अमेरिकी सैन्य अभियान के 10 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, ‘ओसामा बिन लादेन और कई अन्य अल कायदा नेताओं को उनके अंजाम तक पहुंचाने के दौरान, हम अलकायदा और उसके हत्यारे नेटवर्क को पराजित करने के इतना नजदीक पहुंच गये हैं जितना इससे पहले कभी नहीं थे.’
उन्होंने कहा, ‘अफगानिस्तान में तमाम चुनौतियों के बने रहने के बावजूद हमने तालिबान को उसके मुख्य ठिकानों से पीछे ढकेल दिया है. अफगानिस्तान के सुरक्षा बल मजबूत हो रहे हैं और अफगान लोगों के पास अपना भविष्य गढ़ने के लिये एक नया मौका है.’ ओबामा ने कहा कि अमेरिका जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से ‘मजबूत स्थिति के साथ’ अफगानिस्तान और इराक में युद्ध खत्म कर रहा है.
ओबामा ने कहा, ‘हम अफगान लोगों, नजदीकी मित्रों और दर्जनभर देशों के साथ मिलकर लड़े जो हमारे साथ एक साझा उद्देश्य के लिये जुड़े.’ अफगानिस्तान और उससे बाहर अमेरिका ने दर्शाया है कि अमेरिका, इस्लाम के साथ न तो युद्ध कर रहा है और न ही करेगा. इसके अलावा वह न्याय, आत्मसम्मान और अवसर चाहने वाले का सहयोगी है.
ओबामा ने कहा, ‘आज से 10 साल पहले 9/11 के आतंकवादी हमले के जवाब में हमारे देश ने अफगानिस्तान में अलकायदा और उसके तालिबान संरक्षकों के खिलाफ युद्ध शुरू किया था.’ ओबामा ने उन पांच लाख लोगों को सलाम किया जिन्होंने देश को सुरक्षित बनाये रखने के लिये बहादुरी के साथ अपनी सेवायें दी. उन्होंने सहयोगी देशों के सैनिकों और अफगान सहयोगियों को भी धन्यवाद दिया.
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 8, 2011, 22:28