आतंकी हमले में 18 अफगानी पुलिसकर्मियों की मौत

आतंकी हमले में 18 अफगानी पुलिसकर्मियों की मौत

काबुल : उत्तरपूर्वी प्रांत बदखस्तान के सुदूरवर्ती क्षेत्र में आतंकवादियों ने आतंक निरोधक अभियान से लौट रहे पुलिसकर्मियों पर घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें अफगान पुलिस के 18 सदस्यों की मौत हो गई।

गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कार्यवाहक गृह मंत्री बदख्स्तान के वारदुज जिले में आतंकवादी हमले में 18 पुलिसकर्मियों की मौत और 13 अन्य के घायल होने से काफी दुखी हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 20, 2013, 18:13

comments powered by Disqus