आतंकी हमले से भारत-पाक संबंधों पर पड़ेगा असर: अमेरिका

आतंकी हमले से भारत-पाक संबंधों पर पड़ेगा असर: अमेरिका

आतंकी हमले से भारत-पाक संबंधों पर पड़ेगा असर: अमेरिकावाशिंगटन : अमेरिका के एक शीर्ष खुफिया अधिकारी ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान संबंधों में ‘मामूली प्रगति’ हुई है, लेकिन भारत के खिलाफ किसी भी आतंकी हमले से यह प्रगति पूरी तरह नाकाम हो सकती है।

राष्ट्रीय खुफिया निदेशक जेम्स आर क्लैपर ने कांग्रेस की सुनवाई के दौरान कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान ने अविश्वास की गहरी जड़ों के बावजूद रिश्तों में सुधार का फैसला किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीते साल दोनों देशों के बीच कई बैठकें हुईं और शायद आर्थिक संबंधों पर प्रगति जारी रहे, हालांकि क्षेत्रीय विवाद और आतंकवाद के मुद्दों पर दोनों के बीच गंभीर संवाद नहीं हुआ है।’’

क्लैपर ने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ पाकिस्तान से जुड़ा आतंकी हमला होने पर यह मामूली प्रगति आसानी से खत्म हो सकती है।’’ उन्होंने अफगानिस्तान में भारत की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इस युद्धग्रस्त देश में भारत का लक्ष्य अमेरिका की तरह है। क्लैपर ने कहा, ‘‘भारत मौजूदा अफगान सरकार को समर्थन जारी रखेगा ताकि एक स्थायी और मित्रवत अफगानिस्तान सुनिश्चित किया जा सके।’’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 13, 2013, 21:03

comments powered by Disqus