Last Updated: Wednesday, December 5, 2012, 13:26

इस्लामाबाद : विस्फोटकों से लदे वाहन में सवार दो आत्मघाती हमलवारों ने आज अशांत दक्षिण वजीरिस्तान कबाइली क्षेत्र में सेना के एक शिविर को धमाके से उड़ाने का प्रयास किया जिसमें दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए जबकि चार अन्य घायल हुए।
सैन्य सूत्रों ने कहा कि दक्षिण वजीरिस्तान के मुख्य शहर वाना के जराई नूर सैन्य शिविर की पहरेदारी कर रहे सैनिकों ने आज तड़के करीब सौ मीटर की दूरी पर एक वाहन में सवार दो आत्मघाती हमलावरों को देखा।
सूत्रों ने कहा कि सैनिकों ने गोलियां चलाई जिसमें दोनों आत्मघाती हमलावर मारे गये लेकिन साथ वाहन में विस्फोट हो गया। इस घटना में दो सैनिक भी मारे गये और चार अन्य घायल हुए। फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। आम तौर पर इस तरह के हमलों के लिए प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जाता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 5, 2012, 13:26