आत्मघाती हमले में नाटो के सैनिकों समेत 20 मरे

आत्मघाती हमले में नाटो के सैनिकों समेत 20 मरे

आत्मघाती हमले में नाटो के सैनिकों समेत 20 मरेखोस्त (अफगानिस्तान) : अफगान-नाटो के पैदल गश्ती दल पर आज एक आत्मघाती हमले में तीन विदेशी सैनिकों और उनके एक दुभाषिये समेत कम से कम 20 लोग मारे गये। उधर तालिबान लड़ाकों ने खोस्त के बाजार के निकट हुये इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकार की है। प्रांतीय गवर्नर कार्यालय के प्रवक्ता बारियालइ रवान ने बताया कि इस हमले में छह अफगान पुलिसकर्मी और 10 असैनिकों की भी मौत हो गयी जबकि 62 लोग घायल हो गये।

राज्यपाल के कार्यालय से जारी बयान में बताया गया, आज सुबह करीब 8:30 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे) मोटरसाइकिल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने खोस्त शहर के भीड-भाड़ वाले इलाके में (अफगान एवं नाटो के) संयुक्त पैदल गश्ती दल को निशाना बनाया।

पहले के बयान के मुताबिक इस हमले में तीन पुलिसकर्मी और 37 नागरिक घायल हो गये, जबकि छह नागरिक और त्वरित कार्रवाई बल के एक कमांडर समेत चार पुलिसकर्मी मारे गये। अस्पताल सूत्रों ने इस हमले में 10 अफगान नागरिकों के मारे जाने और 60 व्यक्तियों के घायल होने की बात कही है।

अमेरिकी नेतृत्व वाले नाटो के अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल ने इस हमले में नाटो के तीन सैन्यकर्मियों और आईएसएएफ के लिए अनुबंध पर लिए गए एक दुभाषिया के मारे जाने की पुष्टि की है। तालिबान ने अपनी बेवसाइट पर डाले गए एक संदेश में कहा है कि यह आत्मघाती हमला कुंदुज के नायक मुजाहिद शोहैब ने अंजाम दिया। तालिबान ने इस हमले में आठ विदेशी और छह अफगान सैनिकों के मारे जाने का दावा किया।

एएफपी के आंकड़ों के अनुसार इस साल नाटो सेना के 347 लोग मारे गए हैं। अफगानिस्तान में इस समय नाटो के करीब 1,00,000 सैनिक हैं, जो तालिबान विद्रेाहियों से लड़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि नाटो सैनिकों को 2014 के अंत तक अफगानिस्तान से हटाया जाना है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 1, 2012, 20:05

comments powered by Disqus