Last Updated: Tuesday, November 8, 2011, 12:54
वॉशिंगटन : दोबारा चुने जाने के लिए अपना प्रचार अभियान शुरू करने वाले राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए बुरी खबर, बेराजगारी और आर्थिक चिंता से परेशान आधे से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों का कहना है कि वह दोबारा राष्ट्रपति बनने के पात्र नहीं हैं।
2012 के राष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक साल पहले क्रिस्चन मॉनीटर, टीआईपीपी द्वारा कराए गए एक नए सर्वेक्षण में तटस्थ मतदाताओं का विश्वास 50 साल की उम्र वाले डेमोक्रेट से उठ गया है। तटस्थ मतदाताओं में से 35 फीसदी लोगों ने ओबामा के पक्ष में राय दी जबकि 56 फीसदी लोगों का कहना था कि उन्हें दोबारा नहीं चुना जाना चाहिए।सर्वेक्षण में शामिल 10 फीसदी तटस्थ लोग सुनिश्चित नहीं थे या उन्होंने कुछ नहीं कहा। राजनीतिक रूझान रखने वाले लोग में से 40 फीसदी ने ओबामा को चार और साल दिए जाने की बात कही जबकि 50 फीसदी इसके खिलाफ थे। छह फीसदी असमंजस की स्थिति में थे तो चार फीसदी ने जवाब देने से इंकार कर दिया।
1901 अमेरिकियों का सर्वेक्षण करने वाले टेक्नोमेट्रिका मार्केट इंटेलीजेंस के भारतीय अमेरिकी अध्यक्ष राघवन मयूर ने बताया, तटस्थ मतदाताओं का समर्थन महत्वपूर्ण होता है। दोबारा चुने जाने में वे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 8, 2011, 18:24