Last Updated: Sunday, November 27, 2011, 09:12
लंदन : फेसबुक पर उपयोक्ताओं की निजी सूचना निकालने और उसे विज्ञापनदाताओं को ‘बेचने’ का आरोप है और इस मुद्दे पर उसे यूरोप में कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है।
संडे टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक अपने उपयोक्ताओं के राजनीतिक विचार, लैंगिक पहचान, धार्मिक आस्थाएं और यहां तक कि उनका अता-पता भी जमा कर रही है। यूरोपीय आयोग इस मुद्दे पर कार्रवाई करने की योजना बना रहा है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लोग चाहे अपना ‘प्राइवेसी सेटिंग’ कुछ भी रखें, फेसबुक अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सोशल नेटवर्किंग साइट पर लोगों की गतिविधियों की सूचना जमा कर रही है और उसे विज्ञापनदाताओं को उपलब्ध करा रही है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरोपीय आयोग अगले साल जनवरी में एक नया निर्देश जारी करने वाला है जिसमें इस तरह के विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 27, 2011, 14:44