Last Updated: Tuesday, July 2, 2013, 21:44

बंदर सिरी भगवान/नई दिल्ली : पाकिस्तानी सेना द्वारा बीते जनवरी में भारतीय सैनिकों का सिर कलम करने की वजह से रिश्तों में कुछ समय के लिए पैदा हुए अवरोध के बाद अब भारत और पाकिस्तान ने अगले दो से तीन महीने के भीतर लंबित पड़े मुद्दों पर तीसरे दौर की बैठक करने पर सहमति जताई है।
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के विशेष सलाहकार सरताज अजीज के बीच मंगलवार को हुई मुलाकात के दौरान इस पर सहमित बनी। ब्रुनेई में आसियान विदेश मंत्री सम्मेलन से इतर दोनों की मुलाकात हुई।
इस मुलाकात के बाद अजीज ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने परस्पर विश्वास बहाली और समग्र वार्ता को लेकर उठाए गए कदमों की समीक्षा की है। हमने इन्हें तेज करने के बारे में चर्चा की क्योंकि दोनों देश वार्ता को गति देने के पक्ष में हैं तथा यह मुलाकात इसी क्रम में हुई है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने अलग-अलग समूहों के अगले दो-तीन महीने में मुलाकात करने पर सहमति जताई है। जन संपर्क, वीजा नियमों में ढील की व्यवस्था पर पहले ही सहमति बन चुकी है। व्यापार संबंधी बैठकें भी होंगी।’
अजीज ने कहा, ‘कई कदम उठाए जा रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि दोनों प्रधानमंत्री अगर पहले नहीं मिले तो सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर मुलाकात कर सकते हैं। हम इस संवाद प्रक्रिया को अधिक राजनीतिक प्रोत्साहन दे रहे हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 2, 2013, 21:44