आम चुनाव से पहले राजनीति में उतरेंगे बिलावल

आम चुनाव से पहले राजनीति में उतरेंगे बिलावल

आम चुनाव से पहले राजनीति में उतरेंगे बिलावलइस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी चाहते हैं कि अगले साल होने वाले आम चुनाव के पहले उनके बेटे बिलावल का औपचारिक तौर पर राजनीतिक पारी शुरू हो जाए। हालांकि, वह सितंबर 2013 तक चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम 25 साल की उम्र हासिल नहीं कर पाएगा।

‘डॉन’ समाचार पत्र ने सूत्रों के हवाले से कहा कि जरदारी की योजना बिलावल के राजनीतिक पारी शुरू करने की है। उन्हें अगले साल मई तक सत्तारूढ़ पीपीपी का सांकेतिक प्रमुख बनाया जाएगा, जब अगले साल आम चुनाव होंगे।

हालांकि, बिलावल चुनाव लड़ने के योग्य तभी होंगे जब अगले साल 25 सितंबर को वह 25 साल के होंगे।

यह कदम पीपीपी की किस्मत जिस तरीके से पार्टी के संस्थापक दिवंगत जुल्फिकार अली भुट्टो से जुड़ी हुई है उससे प्रभावित है।

सिंध क्षेत्र से नेशनल असेंबली के लिए निर्वाचित पीपीपी के सदस्य ने दावा किया कि जिस तरह भारत में बिना गांधी परिवार के नेतृत्व के बिना कांग्रेस का चुनाव में उतरना अकल्पनीय है उसी तरह पीपीपी नेताओं के लिए भुट्टो परिवार से खुद को अलग रखने की बात सोची नहीं जा सकती है।

सांसद के अनुसार,‘भले चाहे कोई इसे पसंद करे या नहीं। बिलावल (और उसकी बहनें) असिफा और बख्तावर पार्टी का चेहरा हैं। पीपीपी और भुट्टो एक दूसरे के पर्याय हैं और उनकी मां (पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो) के असामयिक निधन के बाद पार्टी में उन्हें महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।’

उन्होंने कहा,‘यह ऐसा जुड़ाव है जिसे राष्ट्रपति जरदारी भी चुनौती नहीं दे सकते। किसी भुट्टो के रैली को संबोधित करने से मतदाताओं में हमेशा अतिरिक्त उर्जा का संचार होता है जिसे बहुत जल्द होने वाले चुनाव में पार्टी खोना नहीं चाह सकती।’

पीपीपी सांसद ने कहा कि 22 वर्षीय बख्तावर राजनीति में बहुत अधिक दिलचस्पी नहीं लेती और 19 वर्षीय आसिफा रैली को संबोधित करने के लिए काफी छोटी है।इसलिए उन्होंने कहा कि पीपीपी के पास बिलावल को सक्रिय राजनीति में उतारने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 23, 2012, 19:30

comments powered by Disqus