Last Updated: Saturday, November 24, 2012, 21:19
लंदन : ऑयरलैंड में स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी करने वाली सरकारी संस्था ने गर्भवती भारतीय महिला सविता हलप्पनवार की मौत मामले की जांच शुरू कर दी है।
‘द आयरिश रिपब्लिक्स’ स्वास्थ्य सेवा पहले ही इस मामले की जांच कर रही है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इसके अलावा एक स्वतंत्र स्वास्थ्य सुरक्षा की संस्था ‘द हेल्थ इंफार्मेशन क्वालिटी अथारिटी’ भी इस मामले की जांच करेगी।
उल्लेखनीय है कि गालवे अस्पताल में 17 सप्ताह के गर्भपात एवं सेप्टिसीमिया के कारण 28 अक्तूबर को सविता की मौत हो गयी थी ।
सविता के पति ने कहा कि भ्रूण के दिल में धड़कन सुनायी देने के बाद चिकित्सकों ने उसका गर्भपात करने से मना कर दिया था।
हेल्थ सर्विस एक्जक्यूटिव (एचएसई) से जांच में पक्षपात की संभावना के कारण प्रवीण उसकी मौत की सार्वजनिक जांच चाहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 24, 2012, 21:19