Last Updated: Friday, December 28, 2012, 14:31

मेलबर्न : ब्रिटेन के अस्पताल में भर्ती गर्भवती राजकुमारी केट के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रैंक कॉल करने वाले दोनों ऑस्ट्रेलियाई रेडियो प्रस्तोता आपराधिक आरोपों का सामना करने से बच सकते हैं।
इस प्रैंक कॉल पर प्रस्तोताओं से बात करने वाली भारतीय मूल की नर्स ने आत्महत्या कर ली थी।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लंदन पुलिस ने अभी तक दोनों रेडियो प्रस्तोताओं, मेल ग्रेग और माइकल क्रिश्चन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के संबंध में न्यू साउथ वेल्स पुलिस से कोई संपर्क नहीं किया है।
उपायुक्त निक कल्डास का कहना है,‘हमारा लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस से कोई संपर्क नहीं हुआ है।’ उन्होंने कहा, ‘हमें उनकी सहायता करने में प्रसन्नता होगी लेकिन वे कुछ नहीं पूछ रहे हैं हमें कोई पूर्वानुमान नहीं है कि वे इस संबंध में कुछ पूछेंगे भी।’
मध्य लंदन के किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल में भर्ती केट के निजी कक्ष में फोन ट्रांसफर होने के बाद भारतीय मूल की नर्स जेसिन्था सालदान्हा (46) का शव मिला था।
नर्स की मौत के बाद से ‘2डे एफएम’ चैनल के दो प्रस्तोताओं को कार्यक्रम का संचालन करने से रोक दिया गया था।
कल्डास ने कहा कि करीब तीन सप्ताह पहले स्कॉटलैंड यार्ड ने ऑस्ट्रेलियाई फेडरल पुलिस की मदद से उनसे संपर्क किया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 28, 2012, 14:31