Last Updated: Wednesday, November 30, 2011, 13:21
वाशिंगटन : आर्थिक भागीदार को भारत-अमेरिकी रणनीतिक संबंध का आधार बताते हुए अमेरिका में भारत की राजदूत निरूपमा राव ने कहा कि परमाणु ऊर्जा और उच्च प्रौद्योगिकी ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें दोनों देशों अपना सहयोग बढ़ा सकते हैं।
अपने सम्मान में यहां आयोजित एक समारोह में राव ने कहा कि ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था में वृद्धि ने सहयोग के नए क्षेत्रों की संभावना प्रस्तुत की है। ये क्षेत्र दोनों देशों के भविष्य को ढाल सकते हैं।
राव ने कहा कि आर्थिक भागीदार हमारे रणनीतिक संबंध की बुनियाद है और अन्वेषण इसका उल्लेखनीय हिस्सा है और इससे रोजगार के मौके पैदा हो रहे हैं और हमारी जनता संपन्न हो रही है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 30, 2011, 18:51