Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 23:31
वाशिंगटन : एक नए चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार अमेरिकी मानते हैं कि आर्थिक प्रबंधन के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रूमनी राष्ट्रपति बराक ओबामा से बेहतर हैं।
द यूएसए टूडे.गैलप चुनावपूर्व सर्वेक्षण ने पाया कि संभावित मतदाताओं में से एक के मुकाबले दो मानते हैं कि अपनी व्यापारिक पृष्ठभूमि के चलते रूमनी देश की आर्थिक चुनौतियों से निबटने में अच्छे फैसले करेंगे।
गैलप के एक अलग सर्वेक्षण के अनुसार दोनों उम्मीदवारों के बीच गर्दन काट प्रतिस्पर्धा चल रही है। ओबामा को 46 प्रतिशत लोगों का समर्थन हासिल है जबकि रूमनी में 45 प्रतिशत का समर्थन हासिल है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 23:31