Last Updated: Sunday, February 24, 2013, 10:26

रोम : आर्थिक संकट के दौर में सिल्वियो बर्लुस्कोनी के सत्ता से जाने और ताजा राजनीतिक अस्थिरता के बीच इटली में आज आम चुनाव हो रहा है।
इस चुनाव पर इटली समेत यूरोप की नजरें टिकी हुई हैं क्योंकि इसके नतीजों से आगामी रणनीति पर असर देखने को मिल सकता है।
आर्थिक सुधारों और कटौती अभियान पर निवर्तमान प्रधानमंत्री मारियो मोंटी के रुख को लेकर भी लोगों की राय का पता चलेगा।
मध्य वामपंथी नेता पीयर लुइगी बेरसानी पर भी नजरें रहेंगी क्योंकि उन्होंने कहा है सख्त प्रावधानों को वह जारी रखेंगे लेकिन विकास और नौकरियों का भी सृजन करेंगे। पिछले 20 साल में इटली पहली बार आर्थिक संकट से इतना ज्यादा प्रभावित हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 24, 2013, 10:26