Last Updated: Saturday, October 6, 2012, 15:56

वाशिंगटन : अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोमनी ने आज आरोप लगाया कि राष्ट्रपति बराक ओबामा की नीतियां देश की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में नाकाम रहीं। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को वास्तविक सुधार की जरूरत है।
रोमनी ने अपने साप्ताहिक संबोधन में कहा, राष्ट्रपति ओबामा की असफल नीतियों का परिणाम काफी चौंकाने वाला रहा है। दो करोड 30 लाख अमेरिकी काम के लिये संघर्ष कर रहे हैं। प्रत्येक छह में से एक व्यक्ति गरीबी में जी रहा है और चार करोड 70 लाख अमेरिकी अपने और अपने परिवार के भरणपोषण के लिये खाद्य स्टांप पर निर्भर हैं। रोमनी ने कहा, हमें अर्थव्यवस्था में वास्तविक सुधार की जरुरत है और मैं ऐसे ही वास्तविक सुधार की आपके समक्ष पेशकश कर रहा हूं। उन्होंने ओबामा के दूसरी बार राष्ट्रपति की कुर्सी मांगने पर सवाल खड़ा करते हुये कहा यदि ऐसा हुआ तो देश में कर बढ़ेंगे, ज्यादा उधार होगा और ज्यादा खर्च किया जायेगा।
रोमनी ने दावा किया, मजबूत मध्यम वर्ग की मेरी योजना से सभी की आय में वृद्धि होगी और इससे मेरे पहले ही कार्यकाल में एक करोड 20 लाख रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे।’’ रोमनी ने कहा कि राष्ट्रपति पद के दावेदारों के बीच पहली बहस में ओबामा अपने रिकार्ड का बचाव नहीं कर पाये। इस दौरान ओबामा अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये कोई नया विचार पेश नहीं कर पाये।
रोजगार की नवीनतम मासिक रिपोर्ट का जिक्र करते हुये रोमनी ने कहा अमेरिका में अगस्त माह की तुलना में सितंबर में कम रोजगार के अवसर सृजित हुये हैं और अगस्त में भी जुलाई की तुलना में कम रोजगार के अवसर पैदा हुये। रोमनी ने दावा किया, ओबामा के राष्ट्रपति का पद सभांलने के बाद से हमने विनिर्माण क्षेत्र में छह लाख से अधिक रोजगार खोयें हैं। श्रमबल से सामान्य रुप से बाहर होने वालों को मिलाकर देश में वास्तविक बेरोजगारी की दर 11 प्रतिशत के आसपास रही है। रोमनी ने कहा अमेरिकी राष्ट्रपति बनने पर स्वास्थ्य क्षेत्र में, मैं ओबामाकेयर को समाप्त करुंगा, इसके स्थान पर वास्तविक सुधार किया जायेगा जिसमें बेहतर और उचित देखभाल की व्यवस्था होगी। खर्च के मामले में उन्होंने कहा, खर्च के मामले में राष्ट्रपति ओबामा केवल इसे और ज्यादा बढ़ायेंगे जबकि मैं खर्च कम करुंगा, अमेरिका की एएए क्रेडिट रेटिंग बहाल करुंगा और एक दशक के भीतर अपना बजट संतुलित करूंगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 6, 2012, 15:56