Last Updated: Wednesday, August 29, 2012, 09:31

लॉस एंजिलिस : चंद्रमा पर पहली बार कदम रखने वाले अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग के कई ऑटोग्राफों की इस सप्ताह नीलामी होने जा रही है और नीलामीकर्ताओं को इससे भारी धनराशि मिलने की उम्मीद है ।
पिछले सप्ताह 82 साल की उम्र में नील आर्मस्ट्रांग का निधन होने के बाद उनके ऑटोग्राफ के लिए लोगों में भारी रूचि होने की उम्मीद की जा रही है । लॉस एंजिलिस स्थित नीलामी घर ने यह जानकारी दी है ।
नेट डी सेंडर्स आक्शंस नामक नीलामी कंपनी के मालिक नेट सेंडर्स ने कहा, नील आर्मस्ट्रांग उनका ऑटोग्राफ चाहने वालों के प्रति काफी उदार रहते थे क्योंकि ये लोग अपोलो 11 मिशन से प्रेरित होकर उनके ऑटोग्राफ लेने के लिए दौड़ पड़ते थे ।
उन्होंने बताया, जब आर्मस्ट्रांग ने महसूस किया कि कुछ लोग उनके ऑटोग्राफ को बाद में बेचने के लिए उनसे ऑटोग्राफ लेते हैं तो उनका ऐसे लोगों से मोह भंग हो गया। वह अपने ऑटोग्राफ के लिए कीमत लेने में विश्वास नहीं रखते थे । इसलिए हाल के दिनों में उन्होंने ऑटोग्राफ देना बंद कर दिया था। वर्ष 1980 में नील आर्मस्ट्रांग के ऑटोग्राफ वाले एक फोटो की कीमत मात्र आठ डॉलर थी लेकिन उनके निधन के बाद यही फोटो 1300 से 5700 डॉलर में बिकने की उम्मीद की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 29, 2012, 09:31