Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 11:36
वाशिंगटन : अमेरिकी सीनेट ने समग्र आव्रजन अधिनियम पर चर्चा को 15 के मुकाबले 84 मतों से अपनी मंजूरी दे दी है। यह अधिनियम यदि कानून बन जाता है तो करीब एक करोड़ 10 लाख अवैध प्रवासियों के लिए अमेरिका की नागरिकता का रास्ता खुल जाएगा।
सीनेट में बहुमत के नेता हैरी रीड ने कहा, ‘हमारी निष्क्रिय सी व्यवस्था के लिए एक स्थाई और स्वाभाविक हल नजर में है। यह विधेयक हमारी अर्थव्यवस्था की जरूरतों का समाधान है। यह प्रवासी परिवारों की जरूरतों का हल है।’ उन्होंने माना कि यह अधिनियम पूरी तरह से ‘संपूर्ण’ नहीं है और ‘समझौता’ जरूरी एवं अपरिहार्य है। रीड ने कहा कि यह कानूनी आव्रजन खामियों वाली व्यवस्था में सुधार, सीमा सुरक्षा में मजबूती और अनैतिक नियोक्ताओं को जिम्मेदार ठहराने की दिशा में अहम कदम उठाता है।
रीड ने कहा, ‘अगले तीन सप्ताह में सीनेटर इस कानून को बेहतर बनाने के लिये कई सुझाव देंगे। लेकिन इन बदलावों में इस अधिनियम की मूल आत्मा सुरक्षित रहनी चाहिए। इसकी मूल आत्मा कानूनी तरीके से अपनी बारी का इंतजार करना, कर और आर्थिक जुर्मानों का भुगतान करना, अंग्रेजी सीखना और कानून का पालन करना है।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 11:36