Last Updated: Monday, March 25, 2013, 23:36
लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने यहां आने वाले विदेशियों के लिए नियमों को और कठोर बनाने की योजनाओं को आज लोगों के समक्ष रखा। दूसरी ओर आव्रजन विभाग उसके पास लंबित तीन लाख मामलों को सुलझाने में असफल रहने के कारण लोगों की कटु आलोचनाएं झेल रहा है।
आव्रजन के मामले पर अपने भाषण से पहले कैमरून ने ‘द सन’ में लिखा है कि आव्रजकों के पास ‘यदि काम पाने का सचमुच मौका’ नहीं होने पर वह छह महीने के बाद लाभ पाने का अधिकार खो देंगे। इसबीच आंतरिक मामलों की प्रवर समिति ने आव्रजन के अनसुलझे मामलों को हल करने में असफल रहने के कारण यूके बॉर्डर एजेंसी (यूकेबीए) की आलोचना की है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 25, 2013, 23:36