Last Updated: Tuesday, April 2, 2013, 09:21
वाशिंगटन : आगामी महीनों में प्रतिनिधि सभा में आव्रजन विधेयक पेश करने को लेकर आश्वस्त अमेरिका ने कहा है कि सांसदों द्वारा आव्रजन सुधार पर हुई प्रगति से वह उत्साहित है , हालांकि अभी भी अंतिम मसौदा पूरा नहीं हुआ है ।
व्हाइट हाउस प्रेस सचिव जे कार्नी ने संवाददाताओं को कल बताया, ‘‘ समूह आठ और सीनेट व्यापक आव्रजन सुधार पर काम कर रहा है और सीनेट में प्रगति के निरंतर संकेत देखकर हम उत्साहित हैं । आव्रजन सुधार के खास पहलू पर चैंबर ऑफ कॉमर्स और लेबर के बीच समझौता या कम से कम प्रगति की खबरों से भी हम उत्साहित हैं।’’
कार्नी ने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति का उसूल साफ है । हम एक बार फिर प्रगति से उत्साहित हैं। सप्ताहांत में हमने सीनेटरों की टिप्पणियों को रेखांकित किया है कि समूह ने कितनी दूरी तय की और समझौते को पूरा करने के वे कितने करीब हैं और हमें यह अच्छी खबर मिली।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह प्रगति अब भी सीनेट में प्रक्रियागत है। विधेयक लिखा जाना है, मसौदा तय किया जाना है और जब यह तैयार हो जाएगा तब हम विधेयक के विभिन्न पहलुओं का मूल्यांकन करेंगे।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 2, 2013, 09:21