Last Updated: Thursday, May 9, 2013, 11:22

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि सामान्य बोध से किए जाने वाले आव्रजन सुधार उनके प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है। ओबामा ने यह बात एशियन अमेरिकन एंड पैसिफिक आइलैंडर्स (एएपीआई) के राष्ट्रीय नेताओं के 15 सदस्यीय समूह से कही जिसने कल व्हाइट हाउस में उनसे मुलाकात की थी।
इस मुलाकात के दौरान ओबामा के सामान्य बोध से किए जाने वाले आव्रजन सुधार के आह्वान पर चर्चा हुई। इन सुधारों से न केवल अर्थव्यवस्था मजबूत होगी बल्कि मध्यम वर्ग का विकास भी होगा। एएपीआई के इस समूह में भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक दीपा अय्यर भी थीं। दीपा ‘नेशनल काउंसिल फॉर एशियन पैसिफिक अमेरिकन्स’ की अध्यक्ष और ‘साउथ एशियन अमेरिकन्स लीडिंग टुगेदर’ (एसएएएलटी) की कार्यकारी निदेशक हैं।
व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि सामान्य बोध से किए जाने वाले आव्रजन सुधार उनकी शीर्ष विधायी प्राथमिकता है और वह इस लक्ष्य को पाने के लिए एएपीआई समुदाय के साथ काम करना चाहते हैं। एएपीआई के नेताओं ने इस बात के प्रति समर्थन जताया कि आव्रजन सुधार पर ओबामा और प्रमुख सीनेटर काम कर रहे हैं और उस विधेयक के लिए उनकी प्रबल इच्छा है जो आर्थिक आधिकारिता वाली नागरिकता का रास्ता बनाता है तथा परिवार की एकता का समर्थन करता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 9, 2013, 11:22