Last Updated: Friday, September 23, 2011, 07:08
न्यूयॉर्क: अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का पुराना मौसम उपग्रह यूएआरएस शुक्रवार को नष्ट हो जाएगा और उसके कई टुकडे धरती की सतह पर गिरेंगे. नासा को ये अंदाजा नहीं है कि यह सेटेलाइट कहां गिरेगा.
एक बस का आकार का बेकाबू सेटेलाइट धरती पर कहर ढा सकता है. 2005 से बेकार पड़ा नासा का यूएआरएस सेटेलाइट अंतरिक्ष में घूम रहा है. लेकिन चिंता की बात यह है कि शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह के बीच नासा का यह सेटेलाइट कभी भी धरती से टकरा सकता है। नासा की तरफ से जारी ताज़ा बयान में कहा गया है कि सेटेलाइट उत्तरी अमेरिका से नहीं टकराएगा.
सेटेलाइट का वजन 5,900 किलोग्राम है। यह धरती के वायुमंडल में प्रवेश करते ही कई टुकड़ों में बंट जाएगा. वैज्ञानिकों के मुताबिक इसके कई टुकड़े तो धरती की कक्षा में प्रवेश करते ही जल जाएंगे लेकिन कुछ टुकड़ों के धरती पर करीब 800 किलोमीटर की दूरी में बिखरने की आशंका है.
इन टुकड़ों की कुल वजन करीब 500 किलो होगा. चूंकि, सेटेलाइट लगातार अपनी दिशा बदल रहा है, ऐसे में नासा के जानकार भी इस बात का पूरी तरह से अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं कि सेटेलाइट के टुकड़े धरती पर कब और कहां गिरेंगे.
यह सेटेलाइट 35 फुट लंबे और 15 फुट चौड़ाई वाले इस सेटेलाइट को ओज़ोन और पृथ्वी के वायुमंडल में मौजूद रसायनों के अध्ययन के लिए 1991 में अंतरिक्ष में भेजा गया था. लेकिन 2005 में इसने काम करना बंद कर दिया था.
First Published: Friday, September 23, 2011, 16:15