Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 23:49

नोम पेन्ह : दक्षिण चीन सागर में समुद्री जल क्षेत्र पर विभिन्न देशों के बीच विवाद से बचने के लिए दक्षिण पूर्व एशियाई देशों द्वारा नियम तय किए जाने के प्रस्ताव पर चीन ने बुधवार को काफी सधी हुई प्रतिक्रिया व्यक्त की।
चीन के उप विदेश मंत्री फू यींग ने कहा कि आसियान के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों ने समुद्री जल क्षेत्र को लेकर विवाद से बचने के लिए आचार संहिता तय किए जाने को लेकर विचार-विमर्श का प्रस्ताव दिया है।
चीनी विदेश मंत्री यांग जियेची के साथ बातचीत के दौरान मंत्रियों ने यह प्रस्ताव दिया। फू ने कहा कि अगर इस विषय को चर्चा के लिए उपयुक्त माना जाता है तो यांग इस पर गंभीरता से विचार करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 23:49