Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 12:25
नोमपेन्ह : दक्षिण पूर्व एशियाई देशों और चीन के बीच नए मतभेद उभरने से क्षेत्रीय विवादों के संदर्भ में एक प्रस्तावित समझौते के प्रयास को बड़ा झटका लग सकता है। कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह में दो दिवसीय आसियान शिखर सम्मेलन में दक्षिणी चीन सागर और उत्तर कोरिया के प्रस्तावित रॉकेट परीक्षण का मुद्दे के हावी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
शिखर सम्मेलन से ठीक पहले विदेश मंत्रियों एवं वरिष्ठ राजनयिकों ने 2002 के कानूनी तौर पर गैर बाध्यकारी घोषणा पत्र को कुछ आचार संहिता के साथ बाध्यकारी बनाने के मकसद से एक प्रस्ताव पर चर्चा की। इस प्रस्ताव में चीन एवं अन्य आसियान देशों को आक्रामक रुख नहीं अपानाने के लिए कहा गया गया है।
चीन का कहना है कि वह आसियान की आचार संहिता के मसौदा की तैयारी में शामिल होना चाहता है। दूसरी ओर फिलीपीन ने स्पष्ट कर दिया है कि पहले आसियान के देश इसे तैयार करें और फिर चीन के साथ चर्चा हो। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 17:55